सिरमौर जिला में स्वतंत्र एवं निुष्पक्ष विधानसभा चुनाव करवाने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तीन चुनाव पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है जिसमें दो सामान्य पर्यवेक्षक और एक व्यय चुनाव पर्यवेक्षक शामिल है ।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर श्री बीसी बडालिया ने बताया कि सामान्य पर्यवेक्षक श्री तरूणकांति देवनाथ (भारतीय प्रशासनिक अधिकारी) को 55- पच्छाद, 56-नाहन और 57-श्री रेणुकाजी निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त किए गए है । श्री देवनाथ नाहन के परिधि गृह के कमरा नम्बर 208 में ठहरे हुए है जिनका मोबाईल न0 08894534469 और लैंड लाईन न0 01702-224002 है । श्री देवनाथ से मिलने का समय सांय साढ़े सात बजे से 8.30 बजे तक है।
उन्होने जानकारी दी कि सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक श्री ए0बी0 इब्राहिम (भारतीय प्रशासनिक अधिकारी) को 58-पांवटा साहिब और 59-शिलाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है । श्री ए0बी0 इब्राहिम विश्राम गृह पांवटा साहिब के वीआईपी सेट न0 4 में ठहरे है जिनका मोबाईल न0 09449225000-08894534468 और लैंड लाईन न0 01704-224546 है । श्री इब्राहिम से मिलने का समय सांय 6 से 7 बजे हैं।
चुनाव व्यय पर्यवेक्षक श्री सुखचैन सिंह (भारतीय राजस्व अधिकारी) नाहन को सिरमौर के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त किया गया है । श्री सुखचैन सिंह परिधि गृह के सेट नम्बर 304 में ठहरे है। जिनका मोबाईल न0 08894534496 -08146413633 और लैंड लाईन नम्बर 01702-225003 है । इनसे मिलने का समय दिन में 11 से एक बजे तक है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि चुनाव संबधी शिकायतें उपरोक्त चुनाव पर्यवेक्षकों के नंबर पर की जा सकती है । इसके अतिरिक्त चुनाव पर्यवेक्षकों के मिलने के समय के अनुसार कोई भी व्यक्ति चुनाव सम्बधी शिकायतों के बारे व्यक्तिगत तौर पर भी मिल सकते हैं ।