देर शाम शहर के नामी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के मालिक ने यमुना नदी में छलांग लगा दी बताया जा रहा है कि व्यवसाई पिछले काफी दिनों से बीमार चला हुआ था तथा तनाव में था आज देर शाम व्यवसाई ने यमुना नदी के पुल से यमुना में छलांग लगा दी मौके पर लोगों ने शोर मचाया परंतु उफनती नदी में व्यक्ति चंद सेकेंड में ही लापता हो गया इस समय यमुना पूरे उफान पर है तथा आसन बैराज डाकपत्थर आदि सभी बांधों के गेट खोले गए हैं भारी बारिश के कारण यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है
यहां तक कि हथिनी कुंड बैराज के गेट भी खोले जा चुके हैं जिससे व्यवसाय के बचने उम्मीदें कम है वहीं शहर में इसके बाद सनसनी फैल गई है तथा लोगों ने व्यवसाई के घर जाकर परिवार से बातचीत की वहीं परिवार के लोगों ने भी दुआएं मांगने शुरू कर दी है वहीं आसपास के इलाके में मातम फैला हुआ है वही मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है बताया जा रहा है कि कुछ महिलाओं तथा व्यवसायी के नौकर ने उसको यमुना पुल से यमुना नदी में छलांग लगाते हुए देखा बस स्टैंड के नजदीक भला इलेक्ट्रॉनिक शॉप के मालिक राजेश भल्ला द्वारा यमुना नदी में छलांग लगाई जाने की बात सामने आ रही है परंतु अभी तक पुलिस केवल किसी व्यक्ति के द्वारा छलांग लगाई जाने की बात कर रही है