पावंटा साहिब-गुम्मा-फैदुजपुल व यमुना ब्रिज से लेकर सूरजपुर तक के फोरलेन की गडकरी रखेंगे आधारशिला हिमाचल को मिलेंगी 4446 करोड़ की 8 सड़क परियोजनाएं

( जसवीर सिंह हंस ) सूबे को 4446 करोड़ रुपये की आठ सड़क परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गगल एयरपोर्ट के समीप रविवार को इन आठ सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और सूबे के मंत्री, सभी सांसद व विधायक मौजूद रहेंगे। इन सड़क परियोजनाओं में 1573 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-154 पर पंजाब-हिमाचल सीमा से सिहुआं अनुभाग तक 37.03 किलोमीटर की फोरलेन सड़क की आधारशिला रखेंगे।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय उच्च मार्ग-707 के पावंटा साहिब-गुम्मा-फैदुजपुल अनुभाग पर 1356 करोड़ रुपये की राशि से तैयार होने वाली 104.06 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क, हमीरपुर-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग-70 पर 1334 करोड़ रूपये की राशि से बनने वाली 109.45 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क तथा ऊना-भीडू राष्ट्रीय उच्च मार्ग-503ए पर 51.09 करोड़ रुपये की 15.75 किलोमीटर लंबी फोरलेन परियोजना के सुधारीकरण की आधारशिला रखेंगे।

You may also likePosts

राष्ट्रीय उच्च मार्ग-503 पर 46.13 करोड़ रुपये के 23.105 किलोमीटर लंबे मटौर-धर्मशाला-मैकलोडगंज सड़क मार्ग के निर्माण, पावंटा साहिब शहर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-7 पर 30 करोड़ रुपये की सात किलोमीटर लंबी सड़क तथा सैंज-लूहरी-आनी-जलोड़ी-बंजार-औट के राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर 29.07 करोड़ के 94 किलोमीटर सड़क के सुधारीकरण की आधारशिला रखेंगे। इसी तरह से लोक निर्माण विभाग की बडोह चौक से देहरियां, जंद्राह, ताली, लागड़ू, डोला, खुडियां और नाहलियां सड़क की नींव भी रखेंगे। 45 करोड़ 27 लाख रुपये से बनने वाली 49 किलोमीटर सड़क से चंगर क्षेत्र के हजारों लोगों को सड़क सुविधा मिलेगी |

पावंटा साहिब में यमुना ब्रिज से  लेकर सूरजपुर तक  पर 30 करोड़ रुपये की सात किलोमीटर लंबी फोरलेन व पावंटा साहिब-गुम्मा-फैदुजपुल अनुभाग पर 1356 करोड़ रुपये की राशि से तैयार होने वाली 104.06 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क भी शामिल है | पावंटा साहिब-गुम्मा-फैदुजपुल सड़क बद्रीनगर से फैदुजपुल तक बनेगी | वही इस बारे में एक्सई एनएच का कहना है कि पावंटा साहिब में यमुना ब्रिज से  लेकर सूरजपुर तक  पर 30 करोड़ रुपये की सात किलोमीटर लंबी फोरलेन  का तकनीकी टेंडर हो चूका है तथा इकनोमिकल वल्युवेशन होने के बाद  10 मार्च तक टेंडर पुरे हो जायेगे  तथा अप्रैल में  यमुना ब्रिज से  लेकर सूरजपुर तक बनने वाले फोर लेन का काम शुरू हो जायेगा |

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!