यमुना नदी में गत दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया जिसमे गुज्जर समुदाय के करीब 21 लोग फस गये मोके पर देहरादून सेआई एन.डी.आर.एफ की टीम ने सभी लोगो को बोट की सहायता से सुरक्षित निकल लिया है |
उत्तराखंड व हिमाचल पुलिस भी मोके पर थी सूत्रों के मुताबिक पहले दोनों राज्यों की पुलिस सीमा पर बहस की करती रही की किनके इलाके में लोग फसे हुए है |यह मामला सिंहपूरा चोंकी के पास हुआ जो यमुना नदी के किनारे स्थित है नदी से निकले गये अस्भी लोग गुज्जर समुदाय से है |व महिलाये व बच्चे भी बढे हुए पानी में फस गये थे