यमुनानगर में एनकाउंटर, 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाला बदमाश भीमा एनकाउंटर में ढेर , नौनी राणा गैंग के सदस्य पर 20 हजार का था इनाम

यमुनानगर पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश भीमा को एनकाउंटर में मार गिराया. भीमा ने पुलिस पर फायरिंग की थी.

बढ़ते अपराध को रोकने के लिए जिला पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है. पुलिस कप्तान ने बदमाशों को सबक सिखाने के लिए गोली का जवाब गोली से देने की रणनीति बनाई. इसके तहत सख्त नाकाबंदी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसी महीने पुलिस ने कई बदमाशों को पकड़ा, और बुधवार सुबह एक बड़े ऑपरेशन में नौनी राणा गैंग के बदमाश भीमा को एनकाउंटर में मार गिराया.
यमुनानगर में 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाले बदमाश (Yamunanagar Encounter) को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. बदमाश भीम ने पुलिस को देखकर वहां से भागने की भी कोशिश की.इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की. हालांकि गोली पुलिस कर्मचारियों की बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी. बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश भीम ढेर हो गया. बता दें कि ये मुठभेड़ रटौली इलाके में हुई.

एनकाउंटर में बदमाश भीमा ढेर : उत्तर प्रदेश के अयोध्या का रहने वाला भीमा कुख्यात अपराधी था. उस पर 5 करोड़ की फिरौती मांगने और 14 जुलाई को सेमी इंडस्ट्री के स्वामी गुरदीप सेमी उर्फ बोबी के घर फायरिंग करने का आरोप था. पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. भीमा की गतिविधियों ने यमुनानगर में दहशत फैला रखी थी.

भीमा को 6 गोलियां लगी: बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि भीमा रटौली इलाके में छिपा है. अपराध शाखा की टीमों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और उसे घेर लिया, लेकिन भीमा ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इस दौरान दो सीआईए इंचार्जों की बुलेटप्रूफ जैकेटों में गोलियां लगीं, जिससे उनकी जान बच गई. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें भीमा को 6 गोलियां लगीं और वह मौके पर ही ढेर हो गया.

बदमाश पर हत्या-लूट जैसे मामले दर्ज

बदमाश भीम पर हत्या, लूट, फरौती मांगने और अवैध हथियार रखने समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस उसे लंबे समय से पकड़ने की कोशिश कर रही थी लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था. बुधवार सुबह पुलिस ने उसे एनकाउंटर में ढेर कर दिया. बदमाश भीम ने पिछले दिनों यमुनानगर के ही दो कारोबारियों के घर पर भी फायरिंग की थी, जिसके बाद से उसको कपड़ने की कोशिशें की जा रही थीं.

पुलिस की आगे की कार्रवाई: एनकाउंटर के बाद पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और जांच शुरू कर दी. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए. पुलिस सूत्रों के अनुसार, भीमा का साथी पिछले हफ्ते अंबाला पुलिस के साथ मुठभेड़ में पकड़ा गया था और वह तीन दिन के प्रोडक्शन रिमांड पर है. यमुनानगर पुलिस ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए ऐसी कार्रवाई जारी रहेंगी. इस एनकाउंटर ने न केवल एक कुख्यात अपराधी को खत्म किया, बल्कि आम लोगों में सुरक्षा की भावना को भी मजबूत किया है.

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!