पांवटा साहिब के रामपुरघाट में 29 बर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को राज कुमार पुत्र भोला राम ने अपने घर में फंदा लगा लिया। कुछ देर बाद जब घर पर परिजनों ने उसे लटका देखा तो उनके होश उड गए। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया।
इस दौरान पुलिस टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को पांवटा साहिब अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं पुरुवाला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।