जिला सिरमौर में पुलिस ने अवैध खनन के बाद अब ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। मंगलवार को पांवटा साहिब पुलिस ने एसएचओ अशोक चौहान के नेतृत्व में यातायात नियमों की अवहेलना करने पर एक दर्जन ट्रैक्टर जब्त किए।
इन ट्रैक्टर चालकों के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं थे। किसी भी ट्रैक्टर चालक के पास लाइसेंस, किसी के पास आरसी व किसी के इंश्योरेंस व पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जैसे वैद्य दस्तावेज मौके पर मौजूद नहीं थे। जिसके चलते पुलिस टीम ने पांवटा साहिब में एक दर्जन ट्रैक्टर्स जब्त कर लिए। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस टीम ने एक दर्जन ट्रैक्टर जब्त किए हैं। जिन पर नियमों के अनुसार जुर्माना भी लगाया जाएगा। आगे भी इस तरह की कार्रवाई पांवटा साहिब उपमंडल में जारी रहेगी।