पांवटा साहिब में पुलिस विभाग ने नशा माफिया पर बड़ा वार किया है। यहां सुबह एक ट्रक से 200 किलोग्राम चुरा पोस्त भुक्की पकड़ी गई थी। वही दिन में पुलिस ने यमुना किनारे जमीन के अंदर छुपाई लगभग 150 किलो चुरा पोस्ट बरामद की है। पुलिस के सूत्रों को पता चला था कि ट्रक से 200 किलो भुक्की पकड़ी गई थी उसी ट्रक से कुछ कट्टे यमुना किनारे क्षेत्र में जमीन के अंदर छुपा दिए गए थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस की टीम ने यहां भुक्की से भरे कट्टे बरामद किए हैं।
इस अभियान को अंजाम देने के पांवटा साहिब के अलग-अलग थानों के पुलिस कर्मियों की टीमें बनाई गई थी। पुलिस को अभी कुछ और भी माल छुपाया होने की उम्मीद है। वही क्षेत्र में सर्च अभियान चलाने के बाद भी भुक्की की खेप अभी बरामद हो सकती है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि जिस व्यक्ति ने उपरोक्त गाड़ी में यह माल भेजा था तथा जिस व्यक्ति को यह माल सप्लाई किया जाना था वह इस पूरे गिरोह को किस प्रकार चला रहे थे जल्द ही पुलिस कई गिरफ्तारियां कर सकती है भुक्की तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुआ था वही बताया जा रहा है तथा पुलिस के रडार पर है
पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान समय करीब 06.00 बजे प्रातः बहराल चैक पोस्ट पर मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि कुछ समय पहले बहराल चैक पोस्ट एक ट्रक (HP 11-4991) में भारी मात्रा चूरा पोस्त लोड़ है तथा उक्त ट्रक सतीवाला – बंजारा बस्ती की ओर गया है। जिस सूचना पर पुलिस टीम तुरन्त बंजारा बस्ती की ओर गई तथा बंजारा बस्ती चौक के पास उक्त ट्रक चालक ने पुलिस की PCR वैन को देखकर ट्रक को मौका पर छोड़ दिया और ट्रक से उतरकर घने कोहरे का लाभ उठाकर मौका से फरार हो गया।
पुलिस ने उक्त ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के अन्दर से आठ प्लास्टिक के थैलों (बोरू) के अन्दर चूरा पोस्त (भुक्की) 200 किलो 278 ग्राम वरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की हैं। जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में उक्त ट्रक के अज्ञात चालक/मालिक के विरूद्ध धारा 15 ND&PS ACT के अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया हैं तथा मामले में आगामी जांच की जा रही हैं। उक्त मामले में सलिंप्त दोषी/दोषियों की शीघ्र गिरफ्तार हेतू प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है डेढ़ सौ किलो और भुक्की यमुना नदी के किनारे से बरामद हुई है जो कि ट्रक में से उतारकर छुपा दी गई थी












