श्री रेणुका जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया रैली को संबोधित

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ददाहू में भाजपा समर्थित प्रत्याशी बलबीर सिंह के पक्ष में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला साथ ही सोनिया गांधी पर भी कटाक्ष किया कि वह इटली से माफिया शब्द भारत में लेकर आई जिससे कांग्रेस भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया उन्होंने यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए का कि उनके 10 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश को केवल 20 हजार  करोड रुपए दिए गए जबकि नरेंद्र मोदी के 3 वर्ष के कार्यकाल में 40 हजार करोड़ रुपए दिए गए

You may also likePosts

योगी आदित्यनाथ ने देवभूमि हिमाचल की जमकर प्रशंसा की उन्होने कहा हिमाचल प्रदेश सामरीक व राश्ट्रीय दृष्टि से महत्व पूर्ण है। राष्ट्रीय स्तर के विकास के लिए सरकारे भी वैसी ही चाहिए। उन्होने कहा  हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार माफिया  की तरह काम कर रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब माफिया वन माफिया ड्रग माफिया व खनन माफिया पूरी तरह से  हावी है इनको सरकार का सीधा संरक्षण मिल रहा है। योगी ने पहाडो की चिंता करते हुए कहा कि पहाडो के बेरोजगार काम के लिए भटक रहे है। लेकिन सरकारो ने इनके लिए कोई निति नही बनाई। उन्होने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सोच पहाडो को विकसीत करने की है।

यूपी के सीएम व बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी ने हिमाचल सरकार को निशाने पर लिया  कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने योगी को बुलाकर सेंधमारी की कोशिश की है   योगी ने सीपीएस विनय कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि वह  पीडब्ल्यूडी के मु या  होते हुए भी यहां की सडक़ों की हालत नहीं सुधार पाए उन्होंने कहा कि  उनहे देख कर बहुत दुख हुआ कि उनके गृह क्षेत्र की सडक़ की हालत काफी खराब है ऐसे में प्रदेश की अन्य सडक़ों के क्या हाल होंगे प्रदेश में जो 68 छभ् बने हैं उनकी डीपीआर कांग्रेस सरकार अभी तक तैयार नहीं कर पाई उन्होंने नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिका में हिमाचली टोपी का मान बढ़ाया है साथ ही यहां के शेर को पहचानती है योगी ने रेणुका विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय कुमार पर भी कहीं तंज कसे उन्होंने कहा कि हिमाचल मां पार्वती का घर है यहा  ऋषि मुनियों ने तपस्या करके इसे देवभूमि बनाया है कांग्रेस की सरकार ने इसे भ्रष्टाचार की भूमि बना दिया है जो ना केवल राष्ट्र के लिए खतरा है बल्कि पूरे अस्तित्व के लिए गंभीर समस्या पैदा कर सकता है |

उन्होंने लोकतंत्र का हवाला देते हुए कहा कि लोग सही आदमी को छूने जो क्षेत्र का विकास कर सकें गलत आदमी को छूने से आने वाली अभी इसका खामियाजा भुगत ली है उन्होंने कहा यहां की महिलाएं अभी भी सिर पर लगती है जब की यहां सोलर उर्जा का बंद होना चाहिए था ताकि महिलाएं जंगल से लकडिय़ां लाने लाने से बस जाती योगी आदित्यनाथ ने कहा कांग्रेस ने विकास को तवज्जो नहीं दी है कांग्रेस देश के लिए बोझ  बन गई है उन्होंने बलवीर सिंह के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी बलबीर सिह ने केन्द्र सरकार के विकास कार्यो के नाम पर वोट मांगी। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष प्रताप तोमर महामंत्री दिनेश चौहान सही राम शकुंतला चौहान दयाल प्यारी राजेन्द्र ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

यूपी के सी एम योगी आदित्यनाथ हेलीकोपटर से आए। जहां से वह सडक मार्ग से ददाहू गिरी नदी मे बनाए गए रैली स्थल पर पहुंचे। उन्होने कहा कि यहां इतना बडा ग्राउंड होने पर भी उन्हे 20 किलोमीटर दूर उतारा गया। इससे पूर्व उन्होने भगवान परशुराम व रेणुका माता के मंदिरो मे शीश नवाया। व मां रेणुका का आर्शीवाद लिया। उन्होने प्राकृतिक झील रेणुका के मनोरम दृष्यो को भी निहारा। उन्होने कहा कि यहां का और विकास होना चाहिए। उन्होने इस झील को प्र्यावरण की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण बताया। यहां की आबो हवा व प्र्यावरण काफी शुद्व है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!