Khabron wala
जिला बिलासपुर के तहत सदर पुलिस थाना की टीम ने नशे के खिलाफ कर्रवाई करते हुए एक युवक काे 4.10 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस काे यह सफलता कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी पुल के पास गश्त के दौरान मिली है।
जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना की एक टीम बीती रात फोरलेन पर गश्त के दाैरान वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान मंडी-भराड़ी पुल के समीप पैदल जा रहे एक युवक पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने उसे रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 4.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान मंडी जिले के बलद्वाड़ा निवासी विक्रम कुमार (29) के रूप में हुई है। पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
डीएसपी मुख्यालय एवं पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगामी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।








