पूरे प्रदेश में पत्रकारों ने की घटना की निंदा
शिमला। देवभूमि पांवटा साहिब में पत्रकारों के घर तलवार लेकर हमला करने बाले कथित गुंडों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। यह घटना वेहद शर्मनाक है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को की ताकत को कमजोर करने की भरसक कोशिश है। यह बात नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष धनेश गौतम ने कही।
धनेश गौतम ने हिमाचल पुलिस प्रमुख व एसपी नाहन से मांग की है कि ऐसे बेखोफ गुंडागर्दी करने बाले लोगों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी बारदात को अंजाम न दे सके। उन्होंने कहा है कि पत्रकार वर्तमान में अपनी कलम की ताकत से समाज की बुराइयों को समाप्त करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं लेकिन कुछ असामाजिक तत्व को यह सहन नहीं होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से लगता है कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रही है और पुलिस व प्रशाशन को कानून ब्यबस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह घटना देवभूमि को कलंकित करने बाली है।
उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में एक पत्रकार के घर नंगी तलवारे लेकर देर रात्रि में उत्पात मचाया था जिससे डर कर निदेशक खबरोंवाला डाट काम के सम्पादक अपने नन्हें मुन्ने बच्चो को लेकर बैड रूम में घुस गये थे क्यो कि उनको अपने से ज्यादा अपने बच्चो की जान प्यारी थी व पत्नी की इज्जत का ख्याल था। क्यों कि कथित हिमाचल यूथ ब्रिगेड के गुंडे इस प्रकार से सडकों पर तांडव मचा रहे थे और घर का दरवाजा खुलवाकर घर में तांडव मचाया जिससे छोटे छोटे बच्चे दहशत में आ गये थे इसी दरम्यान उनके भाई ने एक वीडियो भी बना डाली थी। साथ ही जसवीर सिंह हंस ने फोन पर अपने आस पास के लोगों को सूचित कर दिया था।
इसके बाद पत्रकार अपने परिवार की जान बचा पाए थे। यही नहीं इससे पहले यही तत्व पांवटा में ही एक महिला पत्रकार के घर तलवारों से हमला कर चुके हैं ।उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर इस तरह के हमले हरगिज सहन नहीं होंगें। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में नार्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएसन की सभी यूनिटों ने इस घटना की निंदा की है और शीघ्र ऐसे तत्वों की जिसमें आरोपी इन्दर जीत सिंह मिक्का जो कि हिमाचल यूथ ब्रिगेड का प्रधान है दर्शन सिंह खालसा परमिन्दर सिंघ ढिल्लो जो कि न्यायिक हिरासत में चल रहा है सुनील पुण्डीर व राहुल सिंह निवासी करनाल की गिरफ्तारी की मांग है।