Khabron wala
भुगंरनी पंचायत में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। पंचायत के युवा और ऊर्जावान चेहरे तेजिंदर सिंह ने प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
तेजिंदर सिंह को पंचायत का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। लोगों का कहना है कि पंचायत पिछले पांच वर्षों से विकास कार्यों के मामले में पिछड़ गई है, ऐसे में अब जनता बदलाव चाहती है।
युवा तेजिंदर सिंह ने कहा कि यदि जनता उन्हें अवसर देती है तो वे पंचायत के सर्वांगीण विकास, युवाओं के रोजगार, महिलाओं की भागीदारी और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर प्राथमिकता से कार्य करेंगे।
स्थानीय लोगों ने तेजिंदर सिंह के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि पंचायत को एक ऐसे युवा नेता की आवश्यकता है जो ईमानदारी और जनसेवा की भावना से कार्य करे।