पांवटा साहिब के मजरा थाना के अंतर्गत बेटा बाइक पर सवार होकर घर से निकला और उसके बाद फिर कभी नहीं लौटा। बेटे का शव जंगल में मिला है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक कल जब फॉरेस्ट गार्ड राकेश मेलिओ के नजदीक कब्रिस्तान की तरफ जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा की पेड़ पर एक व्यक्ति लटका हुआ है जिसे देखते ही उन्होंने इसकी सूचना माजरा थाने में दी।
इसके बाद माजरा थाने को सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी शो प्रताप व उनकी टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने देखा कि एक युवक पेड़ से फंदा लगाकर लटका हुआ है और उसके लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक काले रंग की बाइक और लाल रंग का हेलमेट बरामद हुआ है।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया है।
मृतक के पिता पवन कुमार ने बताया कि शिवम कुमार सुबह 11:00 बजे से घर से बिना बताए निकल गया था और उसके बाद उसका कुछ भी पता नहीं था।
फिलहाल माजरा थाना द्वारा मामला दर्ज कर फांसी लगाने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं तथा पुलिस आगामी कार्यवाही में जुट गई है।