उपमंडल पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र बरोटी वाला में एक 19 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरुवाला पुलिस थाना के अंतर्गत शिवपुर पंचायत के प्रधान सुरेन्द्र सिंह से सूचना मिली कि कोई व्यक्ति बरोटीवाला मे झाड़ियों में मृत अवस्था मे लटका हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को शुरवाती जांच में पता चला है कि मृतक आजाद खान (19) पुत्र हनीफ निवासी पट्टीनथ्था सिह निर्माण सीमेन्ट फैक्ट्री के सामने दीप चन्द के खेत के साथ बाउड्री के साथ फुल की झाडीयो पर मृतक का शव लटका पाया।
मृतक के गले में काले रंग के स्टाल से बन्धा पाया गया। पुलिस जांच में जुटी है कि मामला आत्महत्या का है या कुछ और ? फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।