देर रात करीब 9 बजे होली मेले के झूला ग्राउंड में आधा दर्जन से अधिक युवकों ने एक युवक के सिर पर तेजधार हथियार से वार किया पीड़ित वहीं जमीन पर गिर गया आरोपी युवक हमला कर आसानी से फरार हो गए स्थानीय लोगों ने किसी तरह युवक को उठाया तो युवक के सिर से खून निकल रहा था युवक के साथियों ने आकर उसको संभाला और अज्ञात स्थान पर ले गए और रात करीब 11 बजे सिविल हॉस्पिटल पावटा साहिब पहुंचाया
मिली जानकारी के अनुसार मनीष कुमार पुत्र विभन निवासी बेहडेवाला ने पुलिस में शिकायत दी है कि वह अपने साथियों सहित मेले में घूम रहा था तो किशन तरुण निवासी पड़दूनी ने साथियों सहित ने उसके साथ मारपीट की और उसके सिर पर तेजदार हथियार से वार किया जिसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है
वही पत्रकारों द्वारा पुलिस अधिकारियों को सूचित करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्थिति को संभालने की कोशिश की परंतु मेले में अफरा तफरी मच गई थी तथा परिवार सहित आए लोग माहौल खराब होने के बाद अपने घरों की ओर लौट गए थे मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा मेले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है किसी किस्म की भी गुंडागर्दी पुलिस द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने माहौल बिगड़ता वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी