पावटा साहिब के हरिपुर टोहाना क्षेत्र में में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां एक 21 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली बताया जा रहा है कि सुबह उसके परिजनों ने युवक को उसके कमरे में फंदे से लटका पाया जिसके बाद जांच करने पर पाया गया कि युवक की मौत हो चुकी है
जिसके बाद पूर्व वाला पुलिस स्टेशन को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर अतिरिक्त थाना प्रभारी अशोक नेगी मौके पर पहुंचे तथा युवक के शव को उतार कर शवग्रह पहुंचाया गया मिली जानकारी के अनुसार रमनदीप उम्र करीब 21 वर्ष पुत्र बलवंत सिंह निवासी हरिपुर टोहाना ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद पुलिस ने आज उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है वही नौजवान की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है तथा इलाके के लोग सोचने को विवश है कि आखिर युवक ने इस प्रकार का कदम क्यों उठाया वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है