पांवटा साहिब के अन्तर्दत मानपुर देवड़ा के समीप नदी में मंगलवार शाम को ट्रैक्टर पलटने से एक 27 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई | मिली सूचना के अनुसार नीटू सिंह उम्र 27 वर्ष गिरी नदी में गटका भरने के लिए ट्रैक्टर ले गया था जहां पर दुर्घटना वश ट्रैक्टर पलट गया और नीटू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले नीटू सिंह की मौत हो गई ।
पांवटा सिविल हस्पताल के आपातकालीन में तेनात डॉ ए वी राघव ने बताया कि एक व्यक्ति मृत हालत में लाया गया था जिसकी मौत दुर्घटना के कारण हुई है पुलिस को सूचना दे दी गई है पुलिस जांच कर रही है। वही मौके पर पहुंची पुरु वाला पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है | डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों को शव सौंपा जाएगा ।