पुलिस स्टेशन पांवटा साहिब में नूर हुसैन पुत्र कूददूस हुसैन निवासी बातामंडी ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है कि समीर , रहमत और तकसीम ने उसके ऊपर लाठी डंडों से हमला किया जिसमें उसको चोट लगी है व उसकी पत्नी लाडली के ऊपर तेजधार हथियार के साथ हमला किया जिससे उसकी पत्नी के सर पर गहरा जख्म हो गया आरोपियों ने पीड़ित के साले की बेटी के पैर पर बाइक भी चढ़ा दी जिसमें बच्ची को भी गंभीर चोटे आई है
इसके बाद पीड़ित पक्ष सिविल अस्पताल पहुंचा जहां पर काहे लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है आरोपियों की बाइक कब्जे में ले ली गई है
वही पीड़ित पक्ष रविवार को पुलिस स्टेशन पहुंचा पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जांच अधिकारी जगपाल निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रहे तथा दूसरे पक्ष से मिलकर भ्रष्टाचार कर पीड़ित पक्ष को ही धमकियां दे रहे हैं
इससे पहले शनिवार को पीड़ित पक्ष ने एसडीएम पांवटा साहब को भी एक शिकायत पत्र सौंपा है जिसमें आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है और जांच अधिकारी के खिलाफ भी पीड़ित पक्ष जल्द सिरमौर के जिला के पुलिस अधीक्षक को लिखे शिकायत देने की बात कह रहा है पीड़ित पक्ष का कहना है कि गरीब होने के कारण उनकी सही से सुनवाई नहीं हो रही है