गत साल नवम्बर महीने में एक दंपति ने पुलिस थाना तीसा मे शिकायत दर्ज करवाई कि शेर अली @ शेरु सपुत्र जुम्मन गाँव गुवाड़ी डाकघर चरड़ा तहसील चुराह जिला चंबा (उम्र लगभग 40-42 वर्ष) उनकी बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले गया है । इस सूचना के आधार पर पुलिस थाना तीसा मे उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दण्ड सहिन्ता की धारा 366 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । अन्वेषण के दौरान पुलिस थाना तीसा व साइबर सेल चंबा के पुलिस दल द्वारा गंभीरता से उपरोक्त व्यक्ति की तलाश शुरू की गयी ।
गत दिवस पुलिस दल को पता चला कि उपरोक्त व्यक्ति गुरदासपुर (पंजाब) मे कहीं छुपा हुआ है तो तुरंत एक पुलिस दल, साइबर सेल के साथ मिलकर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गुरदासपुर के लिए रवाना हुआ । आज पुलिस दल ने कड़ी मेहनत से उपरोक्त आरोपी को ढूंढ निकाला (जो गुरदासपुर, पंजाब के हयात नगर मे छुपा हुआ था) और उसे गिरफ्तार करके चंबा लाया जा रहा है और साथ ही उपरोक्त लड़की को भी पुलिस दल अपने संरक्षण मे ले लिया है । पुलिस दल मे निम्नलिखित कर्मचारी शामिल थे –
- मुख्य आरक्षी महिंद्र कुमार (पुलिस चौकी नकरोड़)
- मानद मुख्य आरक्षी चमन सिंह (पुलिस लाइन चंबा)
- आरक्षी महिंद्र कुमार (पुलिस चौकी नकरोड़)
- आरक्षी दिनेश कुमार (पुलिस लाइन चंबा)
- महिला आरक्षी कुको देवी (पुलिस लाइन चंबा)
- आरक्षी विक्रम सिंह (साइबर सेल चंबा) ।
आरोपी से पूछताछ दौरान यह भी पता चला है कि उपरोक्त शेर अली के खिलाफ इससे पहले भी पुलिस थाना तीसा मे दिनांक 24/05/2012 को भारतीय दण्ड सहिन्ता की धारा 363, 366, 452, 323, 506 के अंतर्गत मुकदमा नंबर 66/11 दर्ज किया गया था जिसमे उपरोक्त आरोपी को अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी भी घोषित किया गया था तथा जिसे PO CELL चंबा ने दिनांक 24/04/2016 को गुरदासपुर पंजाब से गिरफ्तार किया था ।











