-पुराने ट्रांस्फार्मर उखाड़े, नए देंगे रोशनी ब्यान से मचा बवाव
-रोहिणी चौधरी को साइड लाइन लगाकर सीता राखा को अध्यक्ष पद कहने से लोग नाराज
(धनेश गौतम) बंजार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा में चल रही गुटबाजी। चुनावी वेला में भी थमी नहीं हैं। अब भाजपा नेताओं की ब्यानबाजी भाजपा को बंजार में नुकसान पहुंचा सकती है। भाजपा की एक नेत्री द्वारा जनसभा में रोहिणी चौधरी को साइड लाइन लगाकर सीता राखा को जिला परिषद का अध्यक्ष संबोधित करने से गुटबाजी सड़कों पर आ गई हैं।
क्योंकि रोहिणी चौधरी को उक्त नेत्री का समर्थन था और जिला परिषद अध्यक्ष बनाए जाने के लिए पूरा जोड़तोड़ किया था। लेकिन यहां रोहिणी चौधरी ने अन्य सदस्यों का साथ लेकर जिला परिषद अध्यक्ष पद हथियाया था। वर्तमान में रोहिणी चौधरी जिला परिषद अध्यक्ष हैं और सीता राखा के समर्थकों द्वारा सीता को अध्यक्ष मानना भाजपा को महंगा पड़ सकता है। उधर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के बजौरा में जो नए-पुराने ट्रांस्फार्मरों की बात कही उससे बवाल मच गया है।
नड्डा ने कहा कि पुराने ट्रांस्फार्मर उखाड़ दिए है और नए रोशनी करने भेज दिए हैं अब नए ट्रांस्फार्मरोंं को ऊर्जा दो और ऊर्जा लो। अब बवाल यह मचा है कि पुराना ट्रांस्फार्मर किसको कहा, कहीं पूर्व मंत्री खीमी राम की ओर तो उनका इशारा नहीं था। क्योंकि बंजार में खीमी राम का टिकट काटा गया है और नए उम्मीदवार सुरेंद्र शौरी को टिकट दिया है। खीमी राम शर्मा को धूमल का खास समर्थक माना जाता है और उनके टिकट काटने के पीछे भी यही कारण माना जा रहा है कि धूमल गुट को यहां साइड लाइन किया गया है। दरअसल बंजार से भाजपा ने पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा का टिकट काटकर नए युवा सुरेंद्र शौरी को टिकट दिया है।
जनसभा के बाद भाजपा के लोगों में ही गुप्तगू शुरू हुई कि कहीं नड्डा ने खीमी राम शर्मा को तो पुराने ट्रांस्फार्मर की संज्ञा तो नहीं दी और शौरी को नया ट्रांस्फार्मर बता दिया हो। इस बात को लेकर अब पूरे बंजार विस क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है। हालांकि नड्डा ने इस जनसभा में सत्तापक्ष को आड़े हाथों लिया लेकिन पुराने नए ट्रांस्फार्मर की बात क्या थी यह गोलमोल होने से एक तीर से कई निशाने माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि खीमी राम शर्मा के समर्थक इस ब्यान से काफी नाराज हो गए हैं। उधर कुल्लू विस क्षेत्र के भल्याणी में नड्डा ने घोषणा की कि यदि आप महेश्वर सिंह को जिता कर भेजते हैं तो उन्हें सरकार में प्रतिष्ठित पद मिला। बहरहाल बंजार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के नेताओं द्वारा की जा रही ब्यानबाजी से यहां भाजपा को ही नुकसान हो सकता है।