कल रात सुखराम चौधरी पहुँचे आगरो, वहाँ के लोगों ने किया ज़ोरदार स्वागत , 5 पुश्तैनी कांग्रेसी परिवारों ने किया कांग्रेस को अलविदा, थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन, इसके बाद देर रात सुखराम चौधरी पहुँचे ग्राम पंचायत नघेता के ग्राम ‘भैला’ में वहाँ की जनता ने भी किया ज़ोरदार स्वागत व किया भरपूर मतों से जिताने का वायदा,
इसके बाद चौधरी सुखराम पहुँचे बनौर ,बनौर वासियों ने किया ज़ोरदार स्वागत, बनौर में भी सुखराम चौधरी को भरपूर समर्थन, 18 परिवारों ने थामा भाजपा का दामन, इस मोके पर विकासनगर विधानसभा के विधायक मुन्ना सिंह चौहान जी ने भी उनके पक्ष में प्रचार किया,उन्होंने भी बनौर कि जनता को कहा सुखराम चौधरी को भरपूर मत देकर विधानसभा भेजें, क्योंकि यही व्यक्ति आपके क्षेत्र का विकास करा सकता है।आन्ज भौज की आठ पंचायतो में सैंकडों परिवार कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं ,
लोभी किरोग में – 4 परिवारों ने
डांडा- पागर में – 82 परिवारों ने
चलोई में- 7 परिवारों ने
दिगाली में – 25 परिवारों ने
श्नोग में- 6 परिवारों ने
अाग्रो में -6 परिवारों ने
अम्बोया में- 20 परिवारों ने
बनौर में – 18 परिवारों ने ओर
नगेता में- 10 परिवारों शामिल थे।
उसमें से कुछ प्रमुख व्यक्तियों के निम्न नाम इस प्रकार से है:-
(1). रघुवीर सिंह (आगरो से)
(2).सियाराम पहलवान (सनोग से)
(3). इन्द्रसिंह सनोग से)
(4)अत्तर सिंह (पूर्व पंचायत प्रधान, डांडा- पागर से)
(5).पवन शर्मा (अम्बोया से)
(6).काकाराम शर्मा ( नघेता से)
(7).मुंशीराम ( नघेता से)
(8).जग्गी राम शर्मा ( नघेता से)
(9).अमर सिंह ( नघेता से)
(10).तुलसीराम (पूर्व बी०डी०सी० मेम्बरर सनोग)
(11). विशन सिंह ठेकेदार (बनौर से)
(12).बलवीर चौहान (बनौर से)
(13).सियाराम हज़राणा (बनौर से)
(14).सियाराम दुलेईक (बनौर से)ओर
(15). खेवटाराम ( नघेता से)
आदि