(जसवीर सिंघ हंस ) औद्योगिक क्षेत्र गोविंदपुर में दवा कंपनी जी लैबोटरीज में कंपनी प्रबंधन व कर्मचारियों के बीच उपजा विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक और कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार हड़ताल पर हैं, वहीं दूसरी ओर कंपनी प्रबंधन भी उनकी कोई भी मांग मानने को तैयार नहीं है। आज सुबह से ही कर्मचारियों ने कंपनी के मेन गेट पर धरना दे रखा है, जिसमें अब लगभग 200 कर्मचारी शामिल हुए।
कर्मचारियों को 3 वर्षों से नहीं मिला इंक्रीमेंट
पिछले दिनों पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में ज़ी लेबोरेटरीज दवा कंपनी के कर्मचारियों ने उनकी मांगे ना मानते हुए प्रबंधन के खिलाफ हड़ताल कर दी। कर्मचारियों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा उन्हें पिछले 3 वर्षों से इंक्रीमेंट नहीं दिया गया है और साथ ही उनके साथ अभद्र व्यवहार तथा गाली-गलौज की जाती है, जिसके बाद कंपनी प्रबंधन ने 17 कर्मचारियों को बिना किसी नोटिस के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। बाद में लेबर इंस्पेक्टर व एसडीएम के माध्यम से मामले को सुलझाने की कोशिश की गई थी, परंतु मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है तथा कर्मचारियों ने हड़ताल करने का भी फैसला लिया ।