(शशि राणा) रक्कड़ तहसील के अन्तर्गत आती पंचायत कुड़ना के एक गाँव खाल में लगभग 3 महीने बीत जाने के बाद भी विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया है। विद्युत ट्रांसफार्मर न लगने के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी समय से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं ट्रांसफार्मर लगाने के लिए पोल विभाग ने बरसात से भी पहले पहुंचा दिए थे।लेकिन वो भी विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण कुछेक खड्ड में बरसात के समय पानी में बह गए कुछ नीचे मलवे में दब गए हैं लेकिन आज तक यहाँ ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया है। नतीजन लोगों को अक्सर कम लोड की समस्या से जूझना पड़ता है
स्थानीय निवासियों में केहर सिंह, प्रेम सिंह, अजय कुमार, रामलाल, संजय कुमार, अशोक कुमार, राकेश कुमार आदि का कहना है कि ट्रांसफार्मर न लगने के कारण उन्हें काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। विभाग आज तक ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा पाया है। उन्होंने विभाग से मांग की है कि उनकी कम बोल्टेज की समस्या को देखते हुए, यथाशीघ्र ट्रांसफार्मर लगा दें ताकि स्थानीय निवासियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और लोग राहत की सांस ले सकें।