माहामाया श्री बालासुन्दरी सिद्ध पीठ त्रिलोकपुर में अश्विन नवरात्रे मेले वीरवार को माता की पारंपरिक पूजा के साथ आरंभ हुए। उपायुक्त सिरमौर, एवं आयुक्त मंदिर न्यास बीसी बडालिया ने प्रातः मंदिर में पारंपरिक पूजाव आरती में भाग लिया तथा मंदिर में शक्ति ध्वज चढ़ाया । उपायुक्त द्वारा मंदिर में नवरात्रे के उपलक्ष्य पर आयोजित हवन यज्ञ में भाग लिया। इस अवसर पर एसडीएम नाहन एवं सदस्य सचिव मंदिर न्यास कृतिका कुल्हारी , मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार नाहन आरडी हरनोट, डीएसपी खजाना राम सहित अन्य न्यास के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों ने हवन यज्ञ में भाग लिया । प्रथम नवरात्रे पर मंदिर के पुजारी प्रतीक गुप्ता द्वारा पारंपरिक पूजा की गई ।
इसके उपरांत उपायुक्त द्वारा मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा प्रबन्धों का जायजा लिया। उन्होने मंदिर अधिकारी को निर्देश दिए कि मेले में सभी श्रद्धालुओं को क्रमवार माता के दर्शन करवाऐं और भीड से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाए। उन्होेने कहा कि दानी सज्जनों द्वारा लगाए जाने लंगर में तैयार किए गए भोजन की गुणवता की जांच की जाए और सुनिश्चित किया जाए कि लंगर में सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए।