देवी देवताओं से घिरे सराहां कस्बे की अपनी अलग ही पहचान है। मन्दिरों में भण्डारे का आयोजन यहां आम बात हो गई है। इन दिनों यहां भण्डारों का दौर जारी है। इसके प्रति लोगों में खासी आस्था है। सराहां को भण्डारे का कस्बा कहा जाए तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। यहां प्रति वर्ष शिव मंदिर, हनुमान मन्दिर, मनसा माता मंदिर, वैष्णो देवी, बाला सुंदरी, शिरगुल देवता मन्दिर, नगर खेड़ा, शिव मंदिर थाना परिसर, मित्र मंडली द्वारा माता मंदिर बाई पास, जागरण मण्डल, ट्रांसपोर्टर यूनियन, सांई मन्दिर, भुरेश्वर महादेव मन्दिर सहित व्यापार मंडल द्वारा महामाया का भंडारा लगता है। जबकि हनुमान मंदिर व मनसा देवी मंदिर में अकसर भण्डारों का आयोजन होता रहता है। यहां होने वाले प्रत्येक भण्डारे आयोजक में पूर्ण श्रद्धाभाव व समर्पण के साथ बखूबी अपनी भूमिका निभाते हैं। यही कारण है कि कस्बे भण्डारों का चलन बढ़ता जा रहा है।
सराहां कस्बे में बुधवार को भंडारा लगा था। वीरवार को नगर खेड़ा का भंडारा आयोजित किया गया जबकि शुक्रवार को थाना परिसर में शिव जी का भंडारा होगा। सराहां बाजार में हर वर्ष 29 जून को नगर खेड़ा का भंडारा आयोजित किया जाता है। जसमें सभी लोग श्रद्धा पूर्वक अपना योगदान देते हैं। वीरवार को यहां नगर खेड़ा का भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। रमेश कुमार अग्रवाल इसके संचालकों में प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि यह नगर खेड़ा का आशीर्वाद है कि हर वर्ष भण्डारे में सैंकड़ों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं। इसमें सभी का सहयोग रहता है। उधर थाना प्रभारी जय राम डोगरा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी शुक्रवार को थाना परिसर में शिव जी मन्दिर में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने समस्त जनता से भण्डारे में आने का न्यौता दिया।