पच्छाद- दुर्घटनाओं का प्रयाय बन चुके नाहन-शिमला मार्ग पर एक ओर सड़क हादसा हो गया। नैनाटिककर के समीप हुए इस सड़क हादसे में हालांकि फिलहाल जान माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। ट्रक सड़क पर ही पलट गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। एनएच बन चुके इस मार्ग पर वाहनों का दुर्घटनाग्रस्त होना आम बात हो गई है। सर्पीली सड़क पर वाहन सरपट दौड़ाने के चक्कर में ज्यादातर हादसे हो रहे हैं। बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए लोकनिर्माण विभाग ने इस सड़क पर वाहनों की स्पीड निर्धारित की है जो तीखे मोड़ों पर 25 जबकि बाकी स्थानों पर 40 निर्धारित की है।