ट्रक यूनियन के प्रधान बलजीत सिंह नागरा व यूनियन प्रबंधन ने SDM पांवटा साहिब को प्रार्थना पत्र सोपा ज़िस में मल्टीएक्सल ट्रांसपोर्ट सोसायटी पर पांवटा साहिब का माहोल खराब करने का आरोप लगाया यह भी कहा ये लोग हमारी ट्रक यूनियन के सदस्य है | हमारी यूनियन के सविधान के मुताबिक कोई भी यूनियन का सदस्य नई मल्टीएक्सल ट्रांसपोर्ट सोसायटी का गठन नहीं कर सकता |
यूनियन मै कई सदस्यो के पास पहले से ही ट्राल्ले है ज़िन को समय समय पर ज़रूरत के मूताबिक काम दिया जाता हैं | लेकिन कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए पांवटा साहिब का माहौल खराब करने की कोशिश मे लगे हैं और प्रशाशन को गुमराह कर रहे है | कुछ ओर ऑपरेटर जिन को इन्होने गुमराह करने की कोशिश कि थी वे इन्हे छोड़ कर यूनियन में वापिस आ गये हैं अब ये सिर्फ 5 से 7 लोग रह गये है | कुछ ओर लोग जो की यूनियन के क्षेत्र से बाहर के है वे इन लोगो के साथ लगे है |
हमारी यूनियन का आज तक का इतिहास देखे आज तक जो भी विवाद हए है उन्हें हमने प्रशासन और उद्योगपतियो के साथ बैठ कर सुलझाया है और हम इस मामले को भी बैठ कर सुलझाने के पक्ष मे है ज़िस के लिये ट्रक यूनियन ने दस मेम्बर कमेटी का गठन भी किया गया है इस के बावजूद हमारी प्रशासन से यही दरखवासत है की इन्हे किसी भी तरीके की छुट ना दी जाये जिस से क्षेत्र का माहोल खराब हो | अगर ऐसा कुछ होता है तो प्रशासन इस का खुद ज़िमेवार होगा | बलजीत सिंह नागरा के साथ सोमनाथ शर्मा, शमशेर अली, कुलदीप खण्डूजा, जसमेर सिंह भूरा, भूपिन्द्र सिंह पिन्दू , दाताराम, गुरविन्दिर सिंह पोहली,जगमोहन सिंह राणा, गुरपाल सिंह बोली , राजमोहमद,अवतार सिंह गोल्डी ह्तिंदर धनोता, सतीश चौधरी, वरून शर्मा, जरनैल सिंह जैला , कम्मी, सरवन सिंह आदि उपस्थित थे!