उपमंडल पांवटा साहिब में सिरमौर जिले में व एसडीएम कार्यालय में पिछले एक महीने से उपभोक्ताओं को 5,10,20, का स्टैम्प पेपर पिछले एक महीने से नहीं मिल रहे। जिसके कारण उपभक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे वहीं उपभोक्ताओं को छोटे छोटे कामो के लीय भी 100 और 500 के स्टैम्प पेपर खरीदने पड़ रहे है। बता दे की हिमाचल दस्तक इस मुद्दे को कई बार उठा चुका हे इसके बाबजूद लोगो को कोर्ट परिसर में काम दामों वाले स्टैम्प पेपर नहीं मिल रहे है।
जिसके कारण गरीब आदमी व छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस दौरान नवादा के असलम अली ने बताया की उसका सिम गुम हो गया था जिसके चलते थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लीय जब भी वो कोर्ट में स्टैम्प पेपर लेने गया तो परिसर में 100 से निचे कोई भी स्टैम्प पेपर नहीं मिला जिसको देखते हुए अभी तक वो थाने में सिम गुम होने की शिकायत दर्ज नहीं करवा पाया। इसके इलावा दिनेश ने भी बताया की 100 -500 रुपय से काम के स्टैम्प पेपर न मिलने से भारी परेशानी उठानी पड़ रही हे छोटे छोटे एफिडेविट बनाने के लिये 100 और 500 के स्टैम्प पेपर लेने पड़ रहे हे जबकि 5,10,20,के स्टैम्प पेपर न मिलने आम आदमी और छात्रों को कार्यालय परिसर में भटकना पड़ता है। कई बार तो स्टैम्प पेपर बेचने वाले विक्रेताओ के साथ भी लोगो की बहस हो जाती है। इस बारे में जिला कोशा अधिकारी सतीश कुमार ने बताया की स्टैम्प पेपर की समस्या पुरे जिले में हे जैसे जैसे उनके पास पेपर आते हे वो सभी जगह बराबर बांट देते है। उन्होंने बताया की नासिक से 10 -20 के स्टैम्प पेपर का लोट निकल गया हे जल्द ही सब जगह स्टैम्प पेपर आ जाएंगे।