प्रदेश में साधारण किराए पर शीघ्र आरंभ की जाएगी 40 सुपर डिलक्स बसें – परिवहन मंत्री
नाहन मेें धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
नाहन – परिवहन, तकनीकी शिक्षा, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री जीएस बाली ने नाहन में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश व अन्य राज्यों में शीघ्र ही लगभग 40 सुपर डिलक्स बसें “ हिम सेवा “ साधारण किराए पर चलाई जाएगी जिसमें वोल्वो जैसी सुविधा उपलब्ध होगी । इसके अतिरिक्त पांवटा साहिब गुरूद्वारा व मणीकरण गुरूद्वारा के मध्य सुपरफास्ट बस सेवा भी एक महीने के भीतर आरंभ की जाएगी ताकि इन तीर्थाटन पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके ।
इससे पहले परिवहन मंत्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काऊट एंड गाईड तथा विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत आकषर्क मार्चपास्ट की सलामी ली गई। परेड का नेतृत्व पुलिस उप-निरीक्षक सुश्री ममता कुमारी ने किया।
उन्होने इस अवसर पर नाहन बस अडडा के नवीनीकरण के लिए तीन करोड़ की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की तथा एक करोड की प्रथम किश्त शीघ्र जारी करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए । उन्होने कहा कि नाहन बस अडडा सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा । इसके अतिरिक्त उन्होने हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन की कर्मशाला के सुधार के लिए 50 लाख, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के भवन निर्माण के लिए 50 लाख तथा आरटीओ कार्यालय में फर्नीचर खरीदने के लिए पांच लाख देने की घोषणा की । उन्होने जिला के विभिन्न ग्रामीण रूटों पर चार बस सेवाऐं आंरभ करने के भी निर्देश दिए ।