पांवटा साहिब : पढ़े नवनिर्वाचित विधायक सुखराम चौधरी पत्रकारवार्ता में क्या बोले

(जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब में विधायक सुखराम चौधरी ने पत्रकारवार्ता की इस दौरान उन्होंने पत्रकारो को धन्यवाद किया है ।हिमाचल प्रदेश में स्पष्ट बहुमत से बीजेपी की सरकार बनी है।युवा नेता को हिमाचल की कमान मिली है । जयराम ठाकुर को सीएम बनने पर बधाई दी है पांवटा विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओ को धन्यबाद किया ।

इस दौरान उन्होंने कहा की मेरी जिमेदारी बढ़ गई है । पांवटा का विकास करना मेरी पहल है ।पांवटा में विकास के दौरान हॉस्पिटल में लिफ्ट  का काम हो ,पेयजल योजना के काम और कई काम जो उनकी पाइप लाइन है सड़को का काम और कई और सुविधाये पांवटा में रेलवे स्टेशन की मांग हॉस्पिटल में ट्रामा  सेंटर व और कई कामो को पूरा करने की कोशिश करेंगे ।पांवटा गुरु गोविंद सिंह की नगरी है ये विकास नगरी बने।वही मिडिया पर हुए हमलो पर सुखराम चौधरी का कहना है कि उनको जनता ने जिताया है व किसी को भी गुंडागर्दी नहीं करने दी जायेगी  | इस दोरान उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष दवेंदर चौधरी ,मंडल महामंत्री अरविन्द गुप्ता जिला परिषद सदस्य अजय मेहता  हितेंदर कुमार आदि उपस्थित थे |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!