(जसवीर सिंह हंस ) आज सुबह एस.एच.ओ. देवानंद गुलेरिया के नेतृत्व में पांवटा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी पुलिस ने शराब के एक बड़े रेकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन शराब के तस्करों को गिरफ्तार कर लिया | ये तीनो शराब तस्कर पिछले लम्बे समय से कारो में शराब भरकर सप्लाई किया करते थे | जिनको आज सुबह ही पांवटा पुलिस ने बहराल नाके पर धर दबोचा |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर बहराल में नका लगाया हुआ था जिसमे हरियाणा नंबर की दो कारो को रोका गया तो कार के अन्दर सीट के निचे व डिक्की में शराब की बोतले छुपाई हुई थी जिनका कोई बिल आदि नहीं था व चंडीगढ़ व पंजाब हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई व कुछ बोतलों पर डिफेन्स का मार्का भी लगा हुआ था ये भी जाँच का विषय है कि आखिर डिफेन्स मार्का की शराब की तस्करी कैसे हो रही थी व से शराब कहा से लाई गयी है
| आरोपियों ने मोके पर बताया कि वो ये शराब हरियाणा के जींद से उत्तराखंड के हल्दवानी में सप्लाई करने वाले थे |इस दौरान हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब की 1173 बोतले बरामद की है। यह शराब अजय कुमार, सुरेंद्र, शीशपाल निवासी जींद हरियाणा से बरामद की गई है। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह शराब दो गाड़ियों में एचआर32जे 9378 व दूसरी कार पर ऑक्सन व्हीकल लिखा गया है।
गोरतलब है कि पांवटा साहिब में पुलिस के स्टाफ के तबादले के बाद ये पुलिस को पहली बड़ी कामयाबी मिली है | मामले की पुष्टि एस.एच.ओ. देवानंद गुलेरिया ने करते हुए कहा कि वे नशे पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश करेंगे वही एस.एच.ओ. हरमेश कुमार भी मोके पर जाँच में जुटे हुए थे | आज पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी में सुरक्षा शाखा के संजीव ,उमेश व विनय कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिया निभाई है | इस बड़ी कामयाबी के लिए पुलिस की टीम बधाई की पात्र है |