गत दिनो से सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन व मल्टी एक्सल यूनियन के बीच चले हुए विवाद को सुलझाने के लिए प्रशासन ने मिटिंग करवाई S D M पांवटा साहिब एच एस राणा ने बताया की मामला बातचीत के द्वारा दोनो पक्ष इस विवाद को सुलझाये तो ये बेहतर होगा व प्रशासन ने दोनो पक्षो मे समझोता करवा दिया है !
मल्टी ट्राला एक्सल यूनियन का अब सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन मे शामिल हो गई है ! व गत दिनो हुई लडाई के पुलिस मे दर्ज मुकदमे भी वापिस ले लिए ज़ायेगे ! व मल्टी एक्सल यूनियन कुछ ट्राले भी सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन मे शामिल कर लिए गए है !
इस मोके पर दोनो पक्षो के लोग मोजुद थे !दोनो पक्षो ने अपने पक्ष S D M पांवटा साहिब एच एस राणा के सामने रखे व दोनो पक्षो ने एक दुसरे की बाते मांगते हुए समझोता कर लिया दोनो पक्षो ने आपसी सहमती से समझोता कर लिया इस मोके पर बलजीत सिंघ नागरा जसमेर सिंघ भूरा ज़गमोहन सिंघ राणा सतविर सिंघ शमशेर अली अर्जुन नागरा सौमनाथ शर्मा प्रदीप सिंघ चन्दरजोत सिंघ लाबा बाबा विशाल वालिया आदि मौजुद थे !