त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करे बीएलओ
कार्यकारी उपायुक्त सिरमौर श्री हरबंस ब्रस्कॉन ने बूथ स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान घर-घर जाकर प्रथम जनवरी 2017 को अर्हता तिथि के आधार पर सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाऐं ताकि शत-प्रतिशत मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज हो सके ।
उन्होने यह भी निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जो नेपाली और तिब्बतियन 26 जनवरी, 1950 से 30 जून 1987 तक भारत में जन्मे है उन सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाऐं । इसके अतिरिक्त जो नेपाली और तिब्बतियन एक जुलाई 1987 से 2 दिसम्बर 2004 के मध्य भारत में जन्म लिया है उनके माता अथवा पिता में से एक का भारतीय मूल का नागरिक होना अनिवार्य है ऐसे युवा मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं ।
उन्होने कहा कि जिला में पहली जुलाई से 28 जुलाई तक मतदाता सूचीओं के विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बीएलओ घर घर जाकर लोगों के मतदाता नामों की पुष्टि करने के साथ साथ नए नाम को भी शामिल किया जाएगा । उन्होने बताया कि 23 जुलाई को होने वाली ग्राम सभा की विशेष बैठक में भी लोगों को मतदाता सूचीओं बारे पढ़कर सुनाया जाएगा तथा आपति व दावे 28 जुलाई तक संबधित व्यक्ति द्वारा प्रस्तुत किए जा सकते है । उन्होने त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने पर बल देते हुए बीएलओ को निर्देश दिए कि वह अपने कर्तव्य का ईमानदारी व सत्यनिष्ठा से निर्वहन करे ताकि सभी पात्र युवा अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके ।
कार्यकारी उपायुक्त ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान प्राप्त सभी आपति एवं दावों को 11 अगस्त 2017 तक निपटाया जाएगा और 15 सिंतबर 2017 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा । उन्होने कहा कि नए नाम शामिल करने तथा मतदाता सूची से मृतक अथवा स्थान्नातरित हुए कर्मचारियों के नाम को सूची से हटाने के लिए बीएलओ मौके पर फार्म उपलब्ध करवाएगें । उन्होने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान आरंभ किया जा रहा है जिसमें सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में जागरूकता शिविर आयोजित करके पात्र युवाओं के नाम मौके पर मतदाता सूची में शमिल करने के लिए फार्म भरवाए जा रहे हैं।बैठक में तहसीलदार निर्वाचन श्रवण कुमार सहित अन्य अधिकारी और बीएलओ ने भाग लिया ।