शर्मा आरडी – खस्ताहाल बनेठी-बागथन-खैरी-चन्दोल सड़क पर सालों बाद विभाग ने तारकोल तो बिछाई मगर विभाग के अधिकारी गुणवत्ता कायम नहीं रख पाए नतीजतन सड़क एक महीने में ही टूट गई। स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति गहरा आक्रोश पनप गया है।
बनेठी – चन्दोल सड़क राजगढ़ व पझौता क्षेत्र को जिला मुख्यालय नाहन से जोड़ता है यही नहीं यह सड़क हिमाचल निर्माता की जन्मस्थली से होकर जाती है मगर हमेशा ही यह सड़क सरकारी उदासीनता की शिकार रही है। कहने को तो यह सड़क पक्की है परन्तु धरातल की हकीकत कुछ और ही है। यहां सड़क में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क होती है। विभाग कभी कभार ही इस सड़क के एक-दो किलोमीटर हिस्से को पक्का कर देता है लेकिन हैरानी तब होती है जब नई टायरिंग चन्द दिनों में उखड़ कर तहस नहस हो जाती है। हाल ही में लोनोवि ने खैरी में एक किलोमीटर सड़क पर टायरिंग की जो चन्द दिनों में ही उखड़ गई। पंचायत सदस्य दलबीर सिंह, जयसिंह समेत दर्जनभर लोगों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं जो इस मसले को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग ने एक महीने पहले ही इस सड़क पर टायरिंग की थी जो उखड़ कर टूट रही है। इससे जनता की गाढ़ी कमाई सरेआम लुटाई जा रही है। उन्होंने सरकार से मामले की जांच की मांग की है। इससे पहले बागथन से आगे के हिस्से में टायरिंग हुई थी उसकी हालत भी बढ़ से बदतर हो चूकि है।