आजादी के 68 वर्ष बीत जाने के वाद भी गांव सड़क सुविधा से महरूम।

(विजय ठाकुर)बीमार मरीज को आज भी लेकर जाते है 8 किलोमीटर तक पालकी में ।
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा के विस क्षेत्र फतेहपुर की ग्राम पंचायत नंगल के गांव खडोन,कुठार,पंजकूडा,वेही व लगडा आज आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के वाद भी सड़क सुविधा से बंचित है लेकिन प्रदेश की भाजपा व कांग्रेस् दोनो सरकारों ने इन पांच गांवो को कभी तरजीह न दी तथा क्षेत्रवासियो के दर्द को कभी नहीं समझा ।
सड़क की आस लगाए बैठे कई वुजुर्ग स्वर्ग सिधार गए लेकिन सडक न वन पाई ।इन गावो में आज भी किसी बीमार आदमी या गर्भवती महिला को चारपाई या पालकी में डाल कर अस्पताल तक ले जाना पडता है ,चाहे कोई रास्ते में ही दम तोड़ दे ।इन गावों की तकदीर तो देखो कि जहां के बच्चो को 8 किलोमीटर पैदल जंगली रास्ते से बस्ते का बोझ उठा कर स्कूल तक जाना पडता है और रास्ते में जान जोखिम में डाल कर एक खडड को बारिश के मौसम में पार करना पडता है लेकिन विभाग व सरकार को कोई फर्क नहीं पडता है ।
वर्ष 2011 में ग्रामीणाे की शिकायत पर सरकार ने विभाग को सड़क बनाने के आदेश दिए जिस पर विभाग ने लोगो के आने जाने के लिए कच्चे रास्ते का निर्माण तो करवा दिया लेकिन सात वर्ष वीत जाने के वाद भी सडक मार्ग को पक्का करना भूल गया तथा कच्चा सडक मार्ग वरसात की वजह से नाले में तवदील हो गया जिसकी विभाग व सरकार ने दोबारा कभी सुध न ली ।स्थानीय पचायत हर वर्ष वडी हिम्मत दिखाकर इस कच्चे मार्ग की रिपेयरस करवा देती रही लेकिन बरसात में वो फिर नाले में तवदील हो जाती है । इस सडक मार्ग पर गाडी तो दूर पैदल चलना भी दूभर है ।क्षेत्र की जनता सरकार व विभाग के रुखेपन रवैये से वहुत भड़क उठी है जिसका जवाव लोग आगामी विस चुनावो में देने का इन्तजार कर रहे है ।
गौरतलव रंहे कि प्रदेश के कृर्षि एबं उर्जा मन्त्री सुजान सिहं पठानिया के गृह क्षेत्र का ये सुनहारा – हटली वाया खडोण वेही सडक मार्ग का आठ किलोमीटर हिस्सा पांच गावों की सैंकडो आबादी के लिए वहुत वड़ा मुददा वन सकता है ।
वहीं इस वावत उर्जा मंत्री व स्थानीय विधायक सुजान सिह पठानियां का कहना है कि क्षेत्र की जनता की लम्बे समय से चली आ रही मांग पर सरकार ने गौर की है तथा सुनहारा हटली वाया खडोण वेही सडक मार्ग के लिए 831.27 लाख रूपये स्वीकृत कर दिए है ,जिससे कई गावों को फायदा होगा ।
वहीं लोक निर्माण विभाग फतेहपुर के अधिशाषी अभियन्ता मोहिन्द्र धीमान का कहना है कि सडक मार्ग के निर्माण के जिस 831.27 लाख सैक्शन हो गए है तथा इसका टैंडर भी हो चुका है लेकिन बरसात की वजह से काम शुरू नहीं किया गया है मगर बरसात के वाद जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!