गुड़िया गैंगरेप हत्याकांडः रात को थाने के भीतर एक आरोपी ने दुसरे की हत्या |

(जसवीर सिंह हंस )कोटखाई रेप एंड मर्डर केस में एक पुलिस की बड़ी चूक सामने आई है। जहां इस मामले में गिरफ्तार किए गए सभी 6 आरोपयों को कोटखाई थाना की जेल में बंद किया गया था प्रारंभिक सूचना के अनुसार गैंगरेप और हत्या मामले में कुल छह आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा था। इनमें से एक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था जबकि पांच आरोपी कोटखाई थाने में पुलिस रिमांड पर थे।

इनमें राजू और सूरज नाम का यह युवक एक ही लॉकअप में बंद थे।बताया जा रहा है कि देर रात करीब 12 बजे थाने के भीतर दोनों आरोपी आपस में उलझ गए। आरोपी राजेंद्र सिंह (राजू ) नेपाली मूल के 29 वर्षीय सूरज पर टूट पड़ा। उसने उसे जोर से फर्श पर पटक दिया।इससे सूरज लहुलूहान हो गया और ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। आईजी साउथ रेंज जहूर जैदी का कहना है कि एक आरोपी की हत्या हो गई है। जांच चल रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!