( विजय ठाकुर ) पुलिस चौकी डमटाल के अंतर्गत डमटाल पुलिस द्वारा ट्रक यूनियन डमटाल के नजदीक पर एक व्यक्ति का शव प्राप्त होने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डी एस पी नूरपुर मेघनाथ चौहान ने बताया कि डमटाल पुलिस चौकी में सूचना मिली थी कि डमटाल ट्रक यूनियन के नजदीक एक मृतक का शव पड़ा है जिसपर पुलिस चौकी डमटाल के प्रभारी कुलदीप चन्द शर्मा अपनी टीम सहित ट्रक यूनियन डमटाल के पास पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिए।
मृतक की पहचान अनिल कुमार उम्र 33 साल पुत्र ओम प्रकाश निवासी गंगथ तहसील नूरपूर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है ।मृतक की पत्नी ने बताया कि डमटाल मे परिवार के साथ आपने मायके आई हुई थी राखी बाधने आई थी रविवार शाम को मुझे कहा कि मै आता हू पर ना आने पर मेरा पुरा परिवार ढूढता रहा कुछ पता नहा लगने से डमटाल पुलिस चोकी मे गुम होने की रफ्ट दर्ज करवाई गई पर ना मिलने पर कल किसी ने वताया की वहा एक आदमी की लाश पड़ी हुई है जब पुलिस ने मौके पर पहुचं कर लाश को आपने कब्जे मे लेकर 174 के तहत पुलिस ने डमटाल पुलिस पुलिस चौकी में केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।