(विजय ठाकुर )शिमला चण्डीगढ नेशनल हाईवे पर पिंजौर के नजदीक टिप्पर और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर से कांगड़ा जिला के फतेहपुर निवासी रविन्द्र कुमार की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि टिप्पर तेज रफ्तार में था जो अनियंत्रित हो कर ट्रैक्टर से जा टकराया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर चालक के साथ जा रहा रविन्द्र कुमार (32) पुत्र केवल सिंह गांव चंदवह वरूणा तहसील फतेहपुर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार है।वहीं मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है तथा टिप्पर को कब्जे में ले लिया गया हैं । शब का पोस्टमार्टम करके आज शाम तक परिजनो को सौंप दिया जाएगा ।
वही दूसरी तरफ मृतक के भाई दविन्द्र ने बताया कि उसका भाई तीन साल से पिजौरं में किसी ठेकेदार के पास जेसीबी मशीन चलाता था ,लेकिन जब वह उसी ठेकेदार के ट्रैक्टर चालक के साथ पत्थर भर कर अमरावती पचकूंला से आ रहा था तो पिछे से तेज ऱफ्तार टिप्पर ने ट्राली को टक्कर मार दी जिस कारण रविन्द्र ट्राली के नीचे आ गया तथा उस तुरन्त स्थानीय अस्पताल ले गए उसकी मौत हो गई तथा ट्रैक्टर चालक छलांग लगाकर बच गया ।
रविन्द्र की मौत से चन्दवह (धमेटा) क्षेत्र में गमगीन माहौल वन गया है क्योकिं रविन्द्र बहुत ही शान्त स्वभाव व मिलनसार था ।रविन्द्र की दो छोटी बेटियां व एक दो माह का वेटा है,जिनके सिर से वाप का साया उठ गया ।
क्षेत्र की जनता ने पंचकूला (हरियाणा) पुलिस से टिप्पर चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग उठाई है तथा गरीब परिवार को हर सम्भव सहायता दिलाई जाए ।