पांवटा साहिब : बदसलुक SHO मनीष चौहान सहित तीन पुलिसकर्मियों की हुई ट्रान्सफर |

 

लंबे अरसे से पांवटा साहिब में तैनात तीन अन्य पुलिस कर्मियों के भी तबादले।

 

श्री रेणुका जी के थाना प्रभारी देवानंद गुलेरिया को पांवटा साहिब इसी पद पर ट्रांसफर किया गया है। वहीं पांवटा साहिब से मनीष चौहान को श्री रेणुका जी थाना भेजा गया है। दरअसल पांवटा थाना में धोखाधड़ी के एक मामले में उद्योगपति से पुलिस के दुव्र्यवहार को लेकर एसएचओ की शिकायत एसपी सौम्या सांबशिवन से की गई थी। इस मामले में उद्योगपति राम लाल आरोपी नहीं थे। बाजवूद इसके पुलिस ने सख्ती दिखाई। इस कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जो देहरादून में उपचाराधीन हैं।

 

इस शिकायत पर एसपी ने जांच के आदेश दिए थे। सूत्रों के मुताबिक जांच में यह पाया गया है कि एसएचओ को व्यवहार पूछताछ के दौरान ठीक नहीं था। एसपी ने साफ लहजे में यह कहा था कि पुलिस भी दोषी पाई जाती है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दरअसल तबदील किए गए एसएचओ करीब तीन माह पहले अपनी पोस्टिंग पांवटा साहिब करवाने में कामयाब रहे थे। उधर पांवटा थाना से हैड कांस्टेबल सेवा सिंह को नौहराधार बदला गया है, जबकि कांस्टेबल नवराज को पच्छाद थाना में स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा हैड कांस्टेबल धर्म सिंह उर्फ धर्मा की बदली राजगढ़ की गई है। सूत्रों के मुताबिक एसपी सौम्या सांबशिवन ने 10 से 12 पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं, जिसमें मुख्य तौर पर चार तबादले हैं। उधर पूछे जाने पर एसपी सौम्या सांबशिवन ने श्री रेणुका जी व पांवटा साहिब थानों  के एसएचओ समेत अन्य पुलिस कर्मियों की ट्रांसफर की पुष्टि की है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!