गोली काण्ड का केस सुलझाया
यमुनाघाट बैरियर पर फायरिंग कर फरार आरोपियों में से अंतिम आरोपी गुरजेपाल पुत्र विक्रमजीत सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस जानकारी मुताबिक पांवटा यमुना बैरियर पर फायरिंग करने वाला ये सातवां व मुक्ये आरोपी था।
जानकारी के मुताबिक ये पांवटा कोर्ट में अग्रिम जमानत लेने आया था जिसके बाद कोर्ट ने इसकी जमानत ना मंजूर कर दी जिसको देखते ही पुलिस ने इसे कोर्ट परिसर से ही हिरासत में ले लिया। आरोपी गुरजेपाल को कोर्ट ने 17 तक न्याईक हिरासत में भेज दिया हे जहां पर उसकी शिनाख्त परेड करवाई जाएगी। बता दे की इस केस में कुल साथ आरोपी थे वही पांवटा यमुना घाट बैरियर पर फायरिंग के बाद फरार होने वाले अपराधियों में रिप्पी अपने भाई बंदी के साथ शामिल था । जिनमें से बंटी को सिरसा के डबवाली में एनकाउंनटर के दौरान पुलिस ने मार गिराया था और दूसरा भाई रिप्पी है जिसे पांवटा पुलिस के डीएसपी प्रमोद चौहान की टीम ने फरीदकोट के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है ।
डीएसपी प्रमोद चौहान ने बताया की गुरजेपाल की गिरफ्तारी के बाद इस केस के सभी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। उन्होंने कहा की पुलिस के सभी कर्मचारियों ने इस मामले में बड़ी मेहनत से काम किया हे सभी बधाई के हकदार है।