माजरा के पास एक व्यक्ति गैरकानूनी तौर पर पिकअप में 3 बैलों को ले जा रहा था, जिसे पकड़ने में पुलिस की कोशिश नाकाम रही। जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस ने मंगलवार रात करीब 11 बजे नाका लगा रखा था, उसी दौरान चेकिंग में इस बात का खुलासा हुआ। लेकिन जब तक पुलिस आरोपी को दबोच पाती, वह पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया।
नाके के दौरान चेकिंग के वक्त पुलिस के सामने हुआ खुलासा
बताया जा रहा है कि पुलिस ने नाके में पिकअप HR 58 A 1732 को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस को देखकर चालक ने गाड़ी पीछे बेक गेयर में डाल दी, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने तुरंत पिकअप का पीछा किया। लेकिन पिकअप सड़क से उतर कर खड्डे में जा गिरी। इसी बात का फायदा उठा कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप का तरपाल खोलकर देखा गया तो उसमें 3 बैल पाए गए। अतिरिक्त थाना प्रभारी हरमेश चौधरी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है |