You may also likePosts
मामला शिवपुर स्कूल से जुड़ा हुआ है। सातवीं कक्षा के छात्र की शिक्षिका ने इस कद्र धुनाई कर दी कि छात्र मानसिक प्रताडऩा से गुजर रहा है। बात हल्की होती तो परिजन भी खामोश रहते, लेकिन अगर परिवार तकरीबन डेढ़ घंटे का सफर तय कर बीती रात को संगड़ाह पुलिस के सामने पहुंच सकता है तो मामला संगीन हो सकता है। वीरवार को सातवीं कक्षा के छात्र की एक शिक्षिका ने जमकर धुनाई कर दी। सहमा छात्र स्कूल जाने से मना कर रहा है।
बच्चे का कसूर यह बताया जा रहा है कि उसके बालों की कटिंग ठीक नहीं थी। स्कूल की शिक्षिका लाजवंती पर बच्चे को बुरी तरह से पीटे जाने का आरोप लगा है। उधर पुलिस ने बच्चे का मेडिकल करवाने के बाद कोई गंभीर चोट न होने की बात कहकर टाल दिया, लेकिन जब मामले को आज दूसरी बार एसपी सौम्या सांबशिवन के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने कहा कि वह विशेष संदेशवाहक के जरिए शिकायत मंगवाकर खुद आंकलन करेंगी।
दरअसल परिवार में 6 बहनें हैं। उनमें से एक बहन की शादी दिल्ली हुई, जिसके तीन साल के बेटे को परिवार नाना के घर ले आया, ताकि बुजुर्ग दंपत्ति का सहारा बन सके। आज सुबह चाईल्ड लाइन को इस मामले की सूचना दी। अंतिम समाचार तक कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। इसी बीच पीडि़त की मौसी ने बताया कि समझौते के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है। बीती रात से ही नाहन में रह रही पीडि़त की मौसी काफी परेशान है।