(जसवीर सिंह हंस ) उपमंडल पांवटा साहिब के तहत अंबीवाला पंचायत में 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी के मुताबिक बच्ची की मां ने पांवटा साहिब पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि रात को उनकी बेटी कावड देखने गयी थी जहा मंदिर से वापिस आते समय उसकी नाबालिग लड़की को गांव का ही एक लड़का बहला फुसला कर ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब लड़की अपने घर पहुंची तो उसने अपनी मां को यह सारी बात बताई। इसके तुरंत बाद मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
एसएचओ देवानंद गुलेरिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी विक्रम को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि नबालिक लड़की का मेडिकल करवाया गया है जिसमे दुराचार की पुष्टि हो गयी है । आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा ।










