कोटखाई थाना के लाॅकअप में आरोपी सूरज नेपाली की हत्या के बाद पूरा कोटखाई थाना सस्पेंड कर दिया गया है। थाना के एसएचओ से लेकर सभी कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी है। इसकी पुष्टि एसपी शिमला डीडब्लयू नेगी ने की है। बता दें कि कोटखाई नाबालिग छात्रा गुड़ियां मर्डरकेस में आज उस वक्त नया मोड़ आया गया, जब मामले में पुलिस द्वारा गिरफतार किए गए 6 आरोपियों में से एक आरोपी की पुलिस लाॅकअप में हत्या कर दी गई।
ये सभी आरोपी कोटखाई थाने के लॉकअप में बंद थे। मंगलावर देर रात लगभग 12बजे मर्डर मामले में गिरफ्तार राजू व सूरज नेपाली में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। देखते ही देखते दोनों आपस में भिड़ गए, जिसमे राजू ने सूरज को जोर से जमीन पर दे मारा, जिससे सूरज नेपाली की मौत हो गई। गौरतलब है कि इन आरोपियों का 20 जुलाई को पुलिस रिमांड खत्म हो रहा था और कोर्ट में पेश किया जाना था। मगर इसी बीच दोनों आरोपी आपस में भिड़ गए और राजू ने सूरत की हत्या कर दी। इसी मामले में पूरा कोटखाई थाना सस्पेंड कर दिया गया है।मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सभी कर्मियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है।