शनिवार देर दोपहर 80 वर्षीय महिला सरबती देवी का अंतिम संस्कार रोक दिया गया। पुलिस ने शव को चिता से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसकी रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव का अंतिम संस्कार शाम को करवा दिया गया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि सरबती देवी का अंतिम संस्कार आनन-फानन में किया जा रहा है। लिहाजा तुरंत एक्शन में आते हुए कच्चा टैंक पुलिस ने श्मशानघाट पहुंच कर अंतिम संस्कार को रुकवा दिया।
पुलिस को महिला के सिर में चोट होने की सूचना भी दी गई थी। अंतिम संस्कार में पहुंचे लोग पुलिस के एक्शन से स्तब्ध रह गए। चिता से लाश ले जाने के बाद पुलिस ने प्राथमिकता के आधार पर पोस्टमार्टम करवा, ताकि अंतिम संस्कार भी हो सके। पुलिस ने पूरी सावधानी बरती, क्योंकि चिता से लाश उठाने पर परिजनों में रोष बढ़ सकता था। उधर एसपी सौम्या सांबशिवन ने पुष्टि करते हुए कहा कि लाश का पोस्टमार्टम प्राथमिकता के आधार पर करवाया गया, जिसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।