गत दिनों पुलिस थाना नाहन में कुमारी प्रिया छत्री पुत्री श्री अमर सिंह निवासी गणेश का बाग, तहसील नाहन के ब्यान पर धारा-302 भा0द0सं0 के अन्तर्गत हत्या का अभियोग पंजीकृत हुआ था कि दिनांक 05.07.2017 को शाम इसके पिताजी दुकान से फाारिग होकर घर आए थे। करीब 9.30 बजे रात अनिल निवासी गणेश का बाग ने इसके मामा को फोन करके बताया कि इसके पिताजी अमर सिंह जख्मी हालत में सड़क के किनारे पड़े हैं। जिस पर मनोज, इसका भाई अंकुश तथा अनुराग पैदल वहां गए तो इसके पिताजी जख्मी हालत में सड़क के किनारे पड़े थे जिनके सिर, मुंह व पेट मे चोटे थी तथा उनके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। जिन्हे यह लोग पैदल घर ले गए। घर पर इसके पिताजी ने इनके पूछने पर बताया कि जीतु मिस्त्री जो इनके गांव का है, ने इसके साथ बहुत मारपीट की है। यह लोग 108 एम्बुलैंस में श्री अमर सिंह को नाहन होस्पिटल ले गए जहां से इसे पी0जी0आई0 रैफर किया गया। दिनांक 06.07.2017 को पी0जी0आई0 में इलाज के दौरान इसके पिताजी की मौत हो गई थी।
मामलें में जाँच के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी शरनजीत सिंह उर्फ जीतु मिस्त्री पुत्र श्री जोगिन्द्र सिंह निवासी महुवाला, तहसील नाहन, उम्र-30 को दिनांक 10.07.2017 को गिरफतार किया जा चुका है, जबकि अन्य दो आरोपियों राज बहादुर पुत्र श्री कांशी राम निवासी औलीवाला कोटड़ी, तहसील नाहन उम्र-45 साल व इसकी पत्नी श्रीमति जसो देवी को उपरोक्त अभियोग में दिनांक 11.07.2017 को गिरफतार किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होने यह कृत्य मृतक अमर सिह व आरोपी जसो देवी के आपस में अवैद्य सम्बन्ध होने के कारण किया है तथा तीनों ने योजना तैयार करके अमर सिंह की हत्या की है।