इलाके में फैली है सनसनी।
नाहन : हरियाणा की सीमा पर आदि बद्री व मंतरा देवी के समीप एक बुजुर्ग को पहाड़ी से धक्का देकर मौत के घाट उतारा गया है। 75 वर्षीय मृतक संतराम हरियाणा का रहने वाला है, जो पिछले दो दिनों से लापता था। हत्या को अंजाम देने के लिए एक ऐसी जगह का इस्तेमाल किया गया, जहां तक न ही वाहन पहुंचता है ओर न ही मोबाइल के सिग्रल हैं।
पुलिस को सुबह पहाड़ी के नीचे खड्ड में एक शव होने की सूचना मिली थी, लेकिन हत्या की बात पुलिस अधिकारियों के घटनास्थल का दौरा करने के बाद सामने आई। एसपी सौम्या सांबशिवन व सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका समेत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने घटनास्थल तक पहुंचने के लिए करीब तीन किलोमीटर का सफर मोटर साइकिल पर ही पूरा किया। यह इलाका मातरभेड़ो व हरिपुरखोल पंचायत से जुड़ा हुआ है। जानकारों का कहना है कि मौके के परिस्थितिक सबूतों के आधार पर पुलिस बुजुर्ग की मौत को हत्या मान रही है, क्योंकि मौत के बावजूद बुजुर्ग ने एक जूता पहन रखा था, जबकि दूसरा जूता पहाड़ी पर ही पड़ा हुआ था। एसपी सौम्या सांबशिवन का कहना है कि मौके की तफ्तीश के आधार पर यही माना जा रहा है कि बुजुर्ग को करीब 20 फुट ऊंचे स्थान से धक्का दिया गया है। उन्होंने माना कि रिमोट इलाका होने की वजह से घटनास्थल तक पहुंचने के लिए बाइक का इस्तेमाल करना पड़ा।