(जसवीर सिंह हंस) देर रात हिमाचल प्रदेश को उतराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले सीमा पर यमुनाघाट बैरियल पर हिमाचल पुलिस को जानकारी मिली थी की पंजाब नंबर की पीबी65एम-2808 नंबर की स्कार्पियो कार में कोई वांछित अपराधी आने वाला है व चंडीगढ़ पुलिस की जानकारी पर हिमाचल पुलिस सभी वाहनों की की जाँच कर रही थी तभी यमुनाघाट बैरियल पर तेनात पुलिस कर्मी राजेंदर उर्फ़ राजू की की नजर PB 65 नंबर की स्कार्पियो कार पर पड़ी उसने कार की चाबी निकालकर व कार को साइड में खड़ी करवाकर जैसे ही दुसरे राज्य की पुलिस को सूचित करना चाहा कार में सवार लगभग सात युवक बाहर निकल आये व सभी ने हाथो में पिस्टल व रिवाल्वर पकड़ी हुई थी से फायरिंग करनी शुरू कर दी | परन्तु राजेंदर उर्फ़ राजू ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश की पिस्टल निचे जमीन पर भी गिरा दी थी परन्तु बाद में बदमाश उस पिस्टल को भी उठा कर भाग गये |
फायरिंग में यमुनाघाट बैरियल पर तेनात पुलिस कर्मी राजेंदर उर्फ़ राजू की कनपटी को छुकर गोली निकल गयी व पुलिसकर्मी मोके पर ही जमीं पर गिर गया बदमाशो ने पुलिस कर्मी से कार की चाबी छिनकर कार लेकर भागने लगे पुलिस कर्मी ने कुछ होश पर आने पर कार पर ईट मार दी जिससे कर का पिछला शीशा टूट गया | पुलिस को सूचित करने के बाद सिरमौर की सीमाओं को सील कर दिया गया परन्तु बदमाश हरिपुर खोल के रास्ते से भागने में कामयाब हो गये |
बदमाशो में नवजोत नाम का युवक चंडीगढ़ में हत्या के प्रयास में वांछित है व आई पी सी की धारा 307 के तहत उसके खिलाफ चंडीगढ़ में मामला दर्ज है तथा सूत्रों के अनुसार नवजोत चंडीगढ़ पुलिस की पिस्टल भी लेकर फरार हुआ है | | चंडीगढ पुलिस के जवान पिछले कई घंटों से इस गैंग का पीछा कर रहे थे। लेकिन बदमाशों की गाड़ी को रोक नहीं रहे थे, क्योंकि वह इन बदमाशों के हौंसले से वाकिफ थे। उन्हें पता था कि इनके पास हथियार है और फायर करने में ये संकोच नहीं करेंगे | aरोपियो के खिलाफ पुलिस कर्मी पर जानलेवाहमला करने पर आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है