पच्छाद थाना क्षेत्र के नारग में ग्रामीण उस समय दहशत में आ गए जब वहां एक लाश मिली। ग्राम पंचायत नारग में सामने आई इस घटना का पता चलते ही समीपवर्ती पंचायत के प्रतिनिधि व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए लेकिन नारग से कोई मौके पर नहीं पहुंचा। लाश धरयार मरयोग मार्ग पर नारग के साथ लगते लगाहां के जंगल में झाड़ियों में पड़ी थी। पता चलते ही वहां लोग जमा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। एएसआई सोहन लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बड़ी मशक्कत से लाश को सड़क तक पहुंचाया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने लाश की शिनाख्त की तो पता चला कि यह व्यक्ति स्थानीय नहीं है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व उक्त व्यक्ति को नारग व आसपास देखा गया था। जो बाहरी राज्य (बिहार) का प्रतीत होता था। बताया जा रहा है कि वह भिखारी प्रवृति का व्यक्ति था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी राजगढ़ ने भी मौके का निरीक्षण किया।
उधर मौके पर मौजूद महलोग लाल टिक्कर के ग्रामीणों में ग्राम पंचायत प्रधान निशा ठाकुर, वार्ड मेम्बर सरिता ठाकुर, पूर्व मेम्बर अनिता, विजय पाल ठाकुर, राकेश, सतीश, वीरेंद्र सहित कई लोग शामिल थे। ग्रामीणों ने बताया कि बार बार फोन द्वारा सूचित करने पर नारग पंचायत से एक भी पंचायत प्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा जबकि वे पूरा दिन वहीं रहे। सम्बंधित पंचायत के नुमाइंदों को मानवता के नाते मौके पर मौजूद होना चाहिए था। इसे लेकर ग्रामीण खासे नाराज हैं।