एक उद्योगपति को पूछताछ के लिए पांवटा साहिब पुलिस थाना लाया गया। यहां पूछताछ के दौरान 60 वर्षीय उद्योगपति को हार्टअटैक आ गया। दरअसल पुलिस एक धोखाधड़ी के मामले में उद्योगपति को थाने लाई थी। इस बारे में उद्योगपति के परिजनो ने आरोप लगाए कि रामलाल जोकि बालाजी बैटरी कंपनी के मालिक है, को शाम पांच बजे से करीब 10 बजे तक पुलिस ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। उनका मोबाइल छीन लिया गय। पांच घंटे तक परिवार और रिश्तेदारो को मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद उद्योगपति रामलाल को पुलिस मानसिक व शारीरिक यातनाओं के चलते करीब दस बजे हार्टअटैक आ गया, जिसके बाद उन्हें पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया। लेकिन मेजर हार्टअटैक के चलते प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें हायरसैंटर रैफर कर दिया। उद्योगपति का इस वक्त देहरादून के अस्पताल में ईलाज चल रहा है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब स्थित विख्यात होटल पांवटा वैली के मालिक नीरज जैन ने शिकायतकर्ता आशुतोष के साथ होटल का सौदा किया था। आशुतोष जोकि कालाअंब में एक कंपनी में कार्यरत है, जिसने भारी भरकम रकम ब्याने के रूप में जैन को दी। एग्रीमैंट की मियाद दिसंबर माह तक बताई जा रही है, जो खत्म हो चुकी है। आशुतोष ने पांवटा वैली खरीदने वाले रामलाल को धोखाधड़ी का आरोपी बना कर कोर्ट के माध्यम से रामलाल और होटल मालिक जैन पर 420 का मुकद्दमा दर्ज करवा दिया। वही उद्योगपति के परिवार वालो ने मनीष चौहान व हेड कांस्टेबल सेवा सिंह आदि पर गंभीर आरोप लगाये है